Punjab & Haryana, State

ट्रेन हादसा: पटरी से उतरे मालगाड़ी के पांच डिब्बे, अंबाला-चंडीगढ़ लाइन प्रभावित

मोहाली
मोहाली के अंतर्गत लालड़ू में ट्रेन पटरी से उतर गई। खबर है कि यह मालगाड़ी थी  थी, जिसके 4 से 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हालांकि, इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के डिरेल होने से अंबाला-चंडीगढ़ लाइन करीब 4 घंटे तक बाधित रही। जिसके कारण 15011- लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12925 पश्चिम सुपरफास्ट और 74991 अंबाला चंडीगढ़ दौलतपुर पैसेंजर गाड़ी प्रभावित हुई। जिससे हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

बताया जा रहा कि उक्त मालगाड़ी अंबाला की तरफ से आ रही थी। मालगाड़ी की सभी बोगियों में पेट्रोल भरा था। लालडू़ स्टेशन के पास दोपहर में अचानक छह बोगियां पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के पीछे से बोगी नंबर 7, 8, 9, 10, 11 और 12 नंबर बोगी पटरी से उतरी हैं।

मालगाड़ी अंबाला से लालड़ू के लिए आई थी जो कि लालडू़ के भारत पेट्रोलियम बॉटलिंग प्लांट में जानी थी। प्लांट में पहले से ही एलपीजी गैस बोगी लगी होने के कारण उसे अभी लालड़ू रेलवे स्टेशन पर एक तरफ की लाइन पर रोका जाना था। इससे पहले ही घटना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *