इस्लामाबाद डेस्क/ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी अमेरिका यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द पाकिस्तान का दौरा करेंगे। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को बेहतरीन बताया और कहा कि पूर्व की तुलना में आगे भी यह ऐसे ही रहेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट की बैठक में इमरान ने कहा कि पाकिस्तान वाशिंगटन में बराबरी की सतह पर अपनी बात रखने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को भरपूर तरीके से उठाया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच संबंध बेहतरीन होंगे।
एक उर्दू अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कैबिनेट को इमरान ने बताया कि ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात सफल रही। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट को अवगत कराया गया कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अमेरिका में इतनी अहमियत दी गई। अमेरिकी नेतृत्व के सामने यह स्पष्ट कर दिया गया कि पाकिस्तान मदद नहीं बल्कि व्यापार चाहता है।