World, हिंदी न्यूज़

जॉर्डन : मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में छात्र बहे, 18 की मौत

जॉर्डन : मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में छात्र बहे, 18 की मौत

अम्मान डेस्क/ जॉर्डन में गुरुवार को मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा होने के कारण पश्चिमी क्षेत्र में मृत सागर (डेड सी) के पास लगभग 18 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। जॉर्डन के नागरिक रक्षा विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बयान में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बहुत से लोग लापता हैं। इस दौरान स्कूल ट्रिप गए बच्चों की बस भी बाढ़ में बह गई।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक समाचार एजेंसी पेट्रा ने कहा कि 43 छात्रों व शिक्षकों को निकालने के लिए राहत कार्य जारी हैं। यह छात्र व शिक्षक अल जहरा के इलाके में बस में थे। अब तक यह नहीं बताया गया है कि सभी मरने वालों की गणना की गई है या नहीं।

नागरिक रक्षा विभाग ने कहा है कि वह अब तक बस से दस छात्रों को बचाने में सफल रहे हैं और विभाग ने संकेत दिया कि मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है। जॉर्डन शिक्षा मंत्रालय ने संकेत दिया है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं कि स्कूल बस को खराब मौसम की वजह से यात्रा की अनुमति नहीं थी, फिर भी बस कैसे इस क्षेत्र में पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *