वाशिंगटन डेस्क/ एफबीआई का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि हिलेरी क्लिंटन के निजी ईमेल सर्वर की सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसी खबर को ट्वीट किया है जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि चीन ने क्लिंटन का अकाउंट हैक किया था।
ट्रंप ने मंगलवार की शाम में एक अखबार की एक खबर को ट्वीट किया था कि वाशिंगटन में काम करनेवाली चीन की एक कंपनी ने तत्कालीन विदेश मंत्री क्लिंटन का सर्वर हैक करके उनके सभी ई-मेल हासिल कर लिए थे।
राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, ‘ इसकी कितनी आशंका है कि इस सब के पीछे एफबीआई और डीओजे का हाथ है? वास्तव में यह एक बड़ी खबर है। बेहद गोपनीय सूचना है।’
एफबीआई और न्याय विभाग के अधिकारियों ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह साबित हो सके कि क्लिंटन का सर्वर किसी अन्य देश ने हैक किया है।
अखबार की खबर और ट्रंप के ट्वीट के बाद एफबीआई के एक अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘ एफबीआई को ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि ईमेल के सर्वर को हैक किया गया।’
हालांकि व्हाइट हाउस ने एफबीआई के बयान पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।