रंगून डेस्क/ म्यांमार के रखाइन प्रांत में गोलाबारी की घटना में कम से कम सात लोग मारे गए। मीडिया रपट से बुधवार को यह जानकारी मिली। रखाइन प्रांत की राजधानी सितवे के पूर्व में पिछले हफ्ते मिनबया टाउनशिप में अराकान आर्मी और म्यांमार की सेना में संघर्ष बढ़ने के बाद यह घटना हुई है।
मिनबया में शरणार्थियों के मददगार को मौंग थार नू ने कहा, “गोलाबारी की घटना में मठ को नुकसान पहुंचा है, जहां सैकड़ों लोगों ने पनाह ले रखी थी।” मठ के मठाधीश के अनुसार, चार लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। तीन अन्य अस्पताल में मारे गए और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सैकड़ों लोग अपने गांवों से मिनबया शहर की ओर भाग रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि मिनबया में वे सुरक्षित रहेंगे।म्यांमार सशस्त्र सेना और विद्रोही गुट दोनों ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि क्षेत्र में संघर्ष जारी है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2018 के अंतिम महीनों में म्यांमार सेना और अराकान आर्मी के बीच संघर्ष की वजह से 33,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।