World, हिंदी न्यूज़

शी जिनपिंग के कार्यकाल में बढ़ोतरी की आलोचनाओं को इंटरनेट से हटा रहा है चीन

शी जिनपिंग के कार्यकाल में बढ़ोतरी की आलोचनाओं को इंटरनेट से हटा रहा है चीन

बीजिंग डेस्क/ चीन की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की ओर से राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सत्ता में अनिश्चित समय तक बने रहने की इजाजत देने के कदम के खिलाफ इंटरनेट पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणियों को हटाने की खातिर देश के सेंसर अधिकारी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। दूसरी ओर, राजनीतिक पर्यवेक्षक सीपीसी के इस कदम से चीन में एक व्यक्ति का शासन लौटने की आशंका देख रहे हैं।

सीपीसी की ओर से अगले महीने प्रस्तावित संवैधानिक बदलावों की घोषणा के एक दिन बाद चीन में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों ने खुद को अपने प्रोफाइल में बदलाव को मंजूर या नामंजूर करने में नाकाम पाया. ‘एक और कार्यकाल’ जैसे विषयों को इंटरनेट पर खोजने पर पाबंदी लगा दी गई थी|

बहरहाल, सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने ‘विनी द पूह’ की तस्वीरें साझा की जिसमें वह शहद के एक बर्तन को गले लगाता नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक पंक्ति लिखी है – आप जिसे प्यार करते हैं उसे पा लें और फिर उससे चिपके रहें।

गौरतलब है कि ‘‘विनी द पूह’’ एक टेडी बियर के रूप में काल्पनिक किरदार है जिसकी रचना अंग्रेज लेखक ए ए मिल्ने ने की थी. इस डिजनी भालू के हावभाव की तुलना शी जिनपिंग से की जाती रही जिसके कारण ‘‘विनी द पूह’’ को समय-समय पर ऑनलाइन ब्लॉक किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *