ढाका डेस्क/ बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बनानी इलाके में 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इस इमारत में बृहस्पतिवार की दोपहर आग लग गई थी। इमारत में कपड़े की और इंटरनेट सेवाएं देने वाली कई दुकानें हैं।
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने एक दमकल अधिकारी के हवाले से कहा, “ढाका के बनानी इलाके में स्थित 22 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद, उसके अंदर से 19 शव बरामद किये गए हैं। अब तक कुल 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस घटना में 76 लोग घायल हुए हैं।”
घायलों का ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अग्निशमन विभाग के ड्यूटी ऑफिसर ने कहा कि बृहस्पतिवार को करीब 4 बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका।इस घटना में श्रीलंकाई नागरिकों समेत छह लोगों की मौत आग लगने के बाद जान बचाने के लिए इमारत से नीचे कूदने की वजह से हुई।