TIL Desk लखनऊ:UPSTF को मिली बड़ी सफलता अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य को किया गिरफ्तार l
STF द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त इब्राहिम व साबिर के पास से लगभग 240 किलो ग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रूपये बताई जा रही है l
STF द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त इब्राहिम, जनपद नूॅूह, हरियाणा व साबिर, जनपद अलवर, राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है l STF ने दोनों अभ्युक्तो को भरतपुर रोड पर मुडेसी से आगे थाना हाईवे बार्डर जनपद मथुरा से किया गिरफ्तार l