Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

गूगल जल्द ही डॉक्टर की हैंडराइटिंग में लिखी दवाइयों को ट्रांसलेट करने मेंं मदद करेगा

गूगल जल्द ही डॉक्टर की हैंडराइटिंग में लिखी दवाइयों को ट्रांसलेट करने मेंं मदद करेगा

नई दिल्ली डेस्क/ गूगल ने सोमवार को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लनिर्ंग (एमएल) मॉडल की घोषणा की है। जो डॉक्टर के द्वारा लिखी जानें वालीं दवाओं की पहचान और उन्हें हाइलाइट करने में मदद करेगा। गूगल लेंस में एआई टूल बनाया जाएगा जो खराब लिखे मेडिकल नोट्स को डिकोड कर सकता है। कंपनी ने यहां अपने ‘एआई फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान इस फीचर का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कहा कि इस सिस्टम को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने से पहले इसमें में अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।

गूगल लेंस का इस्तेमाल वस्तुओं, जैसे ‘पौधे और जानवर’ का पता लगाने और भाषाओं का अनुवाद करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी ने रिमोट सेंसिंग तकनीक के साथ एडवांस एआई और एमएल क्षमताओं का इस्तेमाल करने के अपने प्रयासों की भी घोषणा की, जो भारत के कृषि परि²श्य की समग्र समझ पैदा करने में मदद कर सकता है।

यह परियोजना भारत के कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ‘एग्रीस्टैक’ और अन्य समाधानों को भी सक्षम करेगी। यह जानकारी कृषि मूल्य श्रृंखला में इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं और सेवाओं को सक्षम करने के लिए सार्वजनिक रूप से इनेबल डेटासेट बनाने में सहायता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *