नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली मेट्रो अब यात्रियों को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति देगी। लेकिन मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर, अब तक दिल्ली मेट्रो में शराब ले जानेे पर प्रतिबंध था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति ने हाल ही में नियमों की समीक्षा की थी।
”डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, “हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना सख्त वर्जित है। मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखें। यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी ।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी