Delhi-NCR, India, State, हिंदी न्यूज़

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस मुख्यालय में सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कॉन्फ्रेंस l

नई दिल्ली: 👉 एक गंभीर मुद्दा है, जिसपर ध्यान आकर्षित करना जरूरी है l जय जवान का नारा देश में क्रांति लेकर आया था। भारतीय सेना के शौर्य को कम आंकना, उसके खिलाफ युद्ध छिड़ गया है। अग्निवीर योजना में तमाम खामियां हैं। डेढ़ लाख युवा जिन्होंने सभी एग्जाम पास किए, उनके संपनों को चकनाचूर कर दिया गया है, दस साल से बेरोजगारी का तंज युवा झेल रहा है।

जय जवान अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध है। प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद डेढ लाख नौजवान बेरोजगार हैं। अग्निवीर योजना सिर्फ थोपी गई है। इसका विरोध सैन्य बलों के अंदर से उठ रहा है। डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार से वंचित रखना गलत है। सैन्य सेवायों में उन्हें तत्काल बहाली दी जाए। रक्षा बलों में पुरानी भर्ती बहाल की जाए।

अग्निवीर की खामियों को हम आगे बढ़ा रहे हैं। पहले चरण में इसकी खामियों का प्रचार प्रसार किया। दूसरे चरण में हम संवाद करेंगे। ये सरकार फर्जी बातें करती हैं। छह फरवरी को कर्नल रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अग्निविर योजना की असलियत को पहुंचाने की कोशिश की। पांच से दस मार्च तक कांग्रेस सभी शहरों में धरना देगी, शहीद चौक या महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हम प्रदर्शन करेंगे। पदयात्रा निकाली जाएगी और अग्निवीर की असलियत को उजागर किया जाएगा।

9999812024 मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है। इस अभियान से जुड़ने के लिए जनता आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *