State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उप्र में शराब खरीदने की सीमा तय, जानिए एक बार में खरीद पाएंगे कितनी बोतलें

उप्र में शराब खरीदने की सीमा तय, जानिए एक बार में खरीद पाएंगे कितनी बोतलें

लखनऊ डेस्क/ कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोमवार को शराब की दुकानें खुलते ही उमड़ पड़ी भीड़ को देखते हुए आबकारी विभाग ने इस पर लगाम लगाई है। विभाग ने एक बार में कितनी शराब खरीदी जा सकती है, इसकी सीमा तय कर दी है। इसके अलावा राज्य में शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच तय की गई है। इस दौरान ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। शराब खरीदते समय ग्राहकों को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाये रखने होगी।

प्रदेश के प्रमुख सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। तीन-चार दिन सीमित मात्रा में ही लोग शराब खरीद सकेंगे। एक बार में एक व्यक्ति सिर्फ एक बोतल, दो अद्धा, तीन पव्वा, दो बीयर की बोतलें और तीन बीयर की केन खरीद सकता है। उन्होंने दुकानदारों की भी जमकर क्लास ली और ओवररेटिंग रोकने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ओवररेटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्ररवाई की जाएगी।

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बताया कि आगे भी शराब की दुकानें खुलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि अभी फैक्टरी से स्टॉक दुकानों तक पहुंचने में समय लग रहा है। ऐसे में कहीं भी एक व्यक्ति को एक बोतल से अधिक शराब नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित कीमतों का भी ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *