स्पोर्ट्स डेस्क/ आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर मानते हैं कि भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के ईयोन मोर्गन और आस्ट्रेलिया के एरोन फिंच पर 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप में नजर बनाए रखनी होगी।
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने 63 वर्षीय बॉर्डर के हवाले से बताया, “मैं समझता हूं कि विराट कोहली एक अलग प्रकार के कप्तान है। वह काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं और जिंदादिली से खेलते हैं। इसलिए खिलाड़ियों को पता चल जाता है कि उन्हें बेहतर करने की जरूरत है क्योंकि विराट सभी को उनके मुंह पर बोलते हैं।”
आस्ट्रेलिया की 178 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले मोर्गन से भी प्रभावित नजर आएं। बॉर्डर ने कहा, “मुझे लगता है कि इंग्लैंड बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वह एक नया गेम प्लान लेकर आए हैं इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्व कप में वह कैसा खेलते हैं। वे इसकी वजह से एक खतरनाक टीम है और एक गेंदबाज के रूप में आप उनके सामने दबाव में होंगे।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है वे सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब होंगे। मोर्गन एक अच्छे वनडे क्रिकेटर हैं, वह अन्य बेहतरीन कप्तानों की तरह है। तकनीकी रूप से वह शानदार हैं और इस समय उनके गेम प्लान के खिलाफ खेलना खतरनाक है।” बार्डर ने हमवतन कप्तान फिंच की भी बहुत प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “एरोन फिंच शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने टीम में सकारात्मकता फैलाई है, मुझे लगता है कि यही उनकी कप्तानी की खास बात है। हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को जानता है और यह खेलने के लिए अच्छा माहौल है। इसलिए एक कप्तान के रूप में यह एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है” बॉर्डर ने कहा, “तकनीकी रूप से मैं सोचता हूं कोहली, मॉर्गन और फिंच अच्छा करेंगे।”