TIL Desk लखनऊ/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक और फिल्म ‘कहानी-2’ को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है | फिल्म के डायरेक्टर सुजोय घोष हैं। फिल्म में विद्या बालन एक वांटेड क्रिमिनल की किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम विद्या सिन्हा है। वही अमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी टैक्स फ्री करने का फैसला हो सकता है।
2 दिसंबर को रिलीज हो चुकी फिल्म ‘कहानी-2’ में विधया बालन के अलावा अर्जुन रामपाल एवं जुगल हंसराज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। महिलाओं के अंदर बढ़ती अपराधिक प्रवृत्ति पर आधारित इस फिल्म में पुलिस विद्या को अपहरण व हत्या के मामलों में तलाश रही है। अमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी यूपी को टैक्स फ्री करने की तैयारी चल रही है।