TIL Desk Indore:इंदौर में एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने जाल में फंसाकर पांच दिन तक डिजिटल रूप से बंधक बनाकर 46 लाख रुपये की ठगी कर ली.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने पहले महिला को फोन कर खुद को TRAI के अधिकारी बताया. फोन पर उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल हो रहा है और उनकी जानकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद ठगों ने बुजुर्ग महिला को CBI और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर कॉल किया और यह दावा किया कि उनकी जानकारियों का गलत उपयोग हो रहा है.
पांच दिनों तक लगातार फोन कर अपराधियों ने महिला को मानसिक दबाव में रखा और उन्हें विश्वास दिलाया कि अगर वे उनके निर्देशों का पालन नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.