Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है : सीएम योगी

एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है : सीएम योगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मंगलवार को बिना किसी का नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है। उन्होंने कहा कि “हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि एक देश में दो प्रधान दो विधान नहीं चलेगा।”

योगी ने रायबरेली में स्वतंत्रता सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप के परिवार के पाप को देश कब तक झेलेगा।” मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया।

उन्होंने कहा, “रवींद्र नाथ टैगोर ने कहा था कि इस युग का सबसे बड़ा धर्म, राष्ट्र धर्म है। लेकिन एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है। हमने भारत को कोने-कोने बांटने की आदत नहीं डाली है। लेकिन वे टुकड़े-टुकड़े चाहते हैं। हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना लेकर आगे चल रहे हैं।”

योगी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समाप्त होना और उसके बाद यहां राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में इकट्ठा होना एक महत्वपूर्ण मौका है। 52-53 वर्ष की आयु में राना बेनी माधव बक्श सिंह ने अंग्रेजों को यहां घुसने नहीं दिया था।” उन्होंने कहा, “जवान के आश्रित को एक सरकारी नौकरी मिलेगी। 25 लाख की आर्थिक सहायता व उसके क्षेत्र का उसके नाम पर नामकरण होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *