नई दिल्ली डेस्क/ भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन ने गुरुवार को बिहार के 39वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेश भाई शाह ने टंडन को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इस समारोह में टंडन की पत्नी कृष्णा टंडन और उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले लालजी टंडन बुधवार शाम पटना पहुंचे थे। पटना हवाईअड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने किया था।
वही सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निवर्तमान राज्यपाल एन.एन.वोहरा मौजूद नहीं थे। राजभवन में मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने सत्यपाल मलिक को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उनकी नियुक्ति के अधिपत्र को मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रमण्यम द्वारा पढ़ा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, केंद्रीय राज्यमंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह, जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विधायकों और वरिष्ठ नौकरशाह और सेना के अधिकारियों ने भाग लिया। जब संवाददाताओं ने उनसे उनकी नियुक्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, राज्यपाल नहीं बोलते।