State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

‘16वीं अन्तर्राष्ट्रीय कैलीग्राफी व अवध की विरासत पर प्रदशर्नी’(मोहर्रम प्रदशर्नी)

‘16वीं अन्तर्राष्ट्रीय कैलीग्राफी व अवध की विरासत पर प्रदशर्नी’(मोहर्रम प्रदशर्नी)

TIL Desk लखनऊ:👉प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन वाइस ट्रस्ट ‘16वीं खत्ताती व अवध की विरासत’ नाम से प्रदशर्नी का आयोजन कल 10 जलुाई 2023 को 4ः50 बजे सायं राज्य ललित कला अकादमी में कर रहा है।

इस बार यह प्रदशर्नी फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, उ0प्र0 सरकार के माली ताअव्वुन से हो रही है, वन वाइस ट्रस्ट के सचिव व प्रदशर्नी के आयोजक एस.एन.लाल ने बताया कि प्रदशर्नी का मुख्य उद्देश्य उर्दू भाषा व अवध की विरासत के सहारे मानवता के प्रति लोगों को जागृत करना है।

अन्तर्राष्ट्रीय कैलीग्राफी, छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदशर्नी (मोहर्रम प्रदशर्नी) का यह सोलवां वर्ष है, इस वर्ष प्रदशर्नी में पूरे भारत वर्ष से फोटो आर्टिस्ट लगभग 18 और विदेशों फोटो आर्टिस्ट में लगभग 6 छायाकारों हिस्सा लिया है। वही पेन्टिंग व कैलीग्राफी आर्टिस्टों में विदे’ाी और देशी कलाकार मिलाकर 42 है जिसमें करामत कालेज व यूनिटी के 18 स्टूडेन्ट भी शामिल है।

इस अवसर पर इस आयोजन में अतिथियों के रुप में पधारने वालों में राज्यमंत्री उ0प्र0 दानिश आज़ाद अन्सारी, फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन अतहर सग़ीर ज़ैदी ‘तूरज ज़ैदी’, इरा हास्पिटल के वाइस चांसलर डा0 अब्बास अली मेहदी, लेफटेनेन्ट (रिटा0) ज़फरयाब हसन रिज़वी, मौलाना आली रज़ा, डा0 फरज़ाना मेंहदी, डा0 सुबूही ज़ैदी, बन्नो रिज़वी, प्रो0 साबिरा हबीब, नवाब मसूद अब्दुल्लाह, स्वामी सारंग, डा0 सरवत तक़ी, मेराज हैदर, डा0 असद अब्बास व रौशन तक़ी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *