State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

धरने पर बैठी डायल 112 महिला कर्मियों पर अखिलेश यादव का बयान

धरने पर बैठी डायल 112 महिला कर्मियों पर अखिलेश यादव का बयान

TIL Desk Lucknow/ धरने पर बैठी डायल 112 महिला कर्मियों परअखिलेश यादव का बयान……………………………………….

डायल 112 की महिलाएं वेतन बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठी है | ये सरकार एमोशनलेस है | मैं प्रोफेसर वेंकट को बधाई दूंगा जिन्होंने यूपी पुलिस को अमेरिका के पुलिस के काम करने के तरीके को देखा अपनाया |

सरकार कह रही है कि प्राइवेट कंपनी को टेंडर दे दिया | अपने लोगों को सरकार फायदा पहुंचने के लिए बेटियों को परेशान कर रही है | क्या इस सरकार के पास इतना पैसा भी नही है कि बहनों के 3 हज़ार या 6 हज़ार बढ़ा दे |

धमकी दे रहे तुम काम पर नही वापस नहीं आओगे तो दूसरों को कम पर रख लेंगे | ये गरीब की गरीबी का फायदा उठाते है | जब भी सपा सरकार आयेगी अग्निवीर को खत्म करके पक्की नौकरी दी जाएगी |

पुलिस पैसा लेते हुए पकड़ी गई हर थाना बिकाऊ है | आज़म खान साहब का स्कूल छीन लिया सपा ऑफिस में ताला लगा दिया | ताले का मार्किट नही बंद हो जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *