तेहरान डेस्क/ ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि ईरान सिद्धांतत: इस तरह की वार्ता का विरोध करता है।
संसद में अपने संबोधन में रूहानी ने कहा कि अगर मौजूदा वार्ता में बृहस्पतिवार तक कोई परिणाम नहीं आता है तो ईरान 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं में और कमी लाने के लिए ‘आने वाले दिनों’ में तैयार है।
इससे पहले ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर यूरोपीय देश उससे इस सप्ताह खत्म हो रही समयसीमा के भीतर नयी शर्तों पर बात नहीं करते तो वह 2015 के परमाणु सौदे से हटकर “एक कड़ा कदम उठाएगा।”