Sports, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
  • टीएसएच स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट थर्ड रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
  • एडीजी कानपुर जोन ने किया टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
  • डेढ़ लाख रुपए के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी विजेताओं को दी गई
  • टेबल टेनिस टूर्नामेंट में वेटरन वर्ग में भी दिखा गजब का उत्साह
  • टीएसएच की एलटीएम मेंबर अर्चना खेतान ने जीता सिल्वर मेडल
  • टीएसएच के तीन वेटरंस एलटीएम मेंबर ने किया शानदार प्रदर्शन
  • तीसरे दिन यूथ बालक, बालिका, जूनियर बालक, जूनियर बालिका, पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच खेले गए

TIL Desk Kanpur:👉‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन आज बुधवार 16 अक्टूबर को हो गया । ‘द स्पोर्ट्स हब’ आर्यनगर मे चल रही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह द्वारा किया गया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एडीजी आलोक सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने में सदैव तत्पर रहने, हार से सीख लेने, विचलित न होने, शांत रहने और अपने लक्ष्यों के प्रति सदैव निष्ठावान रहने को कहा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल, संजय टंडन , (सचिव, केटीटीए) सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे। द स्पोर्ट्स हब की एलटीएम मेंबर्स ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें एलटीएम मेंबर अर्चना खेतान ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही एलटीएम मेंबर राहुल गोयल और आर के सेठ ने क्वार्टर फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष, यूपीटीटीए पी के जैन, पी के श्रीवास्तव, आशीष कपूर, अजय मेहरोत्रा,अनिल गुप्ता, अजय बिंदु दीक्षित डॉ अजय केसरवानी संजय मुंशी मुख्य निर्णायक अत्यंत रस्तोगी इंडियन यूथ व जूनियर टीम कोच पराग अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रवि पोपटानी, सूर्यांश मिश्रा, अनिल वर्मा, अविनाश यादव, अनमोल दीप अभिसारिका यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज के परिणाम –

अंडर 11 बालिका वर्ग
फाइनल –

आंशिक गुप्ता प्रयागराज ने अनन्या सिंह गाजियाबाद को 11/8,7/11,6/11,11/8,13/11
से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल

आंशिक गुप्ता प्रयागराज ने प्रिशा मनुजा को 11/6,11/9,11/6 से तथा अनन्या सिंह गाजियाबाद ने पहल गुप्ता को 7/11,11/2,7/11,11/3,11/7 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई |

अंडर 11 बालक वर्ग

फाइनल

लक्ष्य कुमार लखनऊ ने अनघ सुंद्रियाल गाजियाबाद को 11/5,11/8,11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल

लक्ष्य कुमार लखनऊ ने दुर्वांक कानपुर को 11/8,11/13,11/9,11/5 से तथा अनघ सुंदरियाल को 11/7,6/11,17/15,5/11,11/8 से हराया।

अंडर 13 बालिका वर्ग

फाइनल – अंशिका मिश्रा गाजियाबाद ने साक्षी तिवारी लखनऊ को 7/11,11/8,11/7,8/11,11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया |

सेमी फाइनल साक्षी तिवारी लखनऊ ने नयला नारा गौतम बुद्ध नगर को 11/13,11/6,11/9,11/7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई |

अंडर 13 बालक वर्ग

फाइनल – अर्णव जैन गौतम बुद्ध नगर ने लक्ष्य कुमार लखनऊ को 13/11,11/8,7/11,11/9 से हराकर खिताब जीता |

सेमी फाइनल –लक्ष्य कुमार लखनऊ ने शौर्य गोयल लखनऊ को 3/11,11/13,11/6,11/2,11/8 से तथा अर्णव जैन गौतम बुद्ध नगर ने अन्यराज वर्मा इटावा को 11/4,5/11,11/8,11/8 से हराकर फाइनल में पहुंचे |

अंडर 15 बालिका वर्ग –

फाइनल –समृद्धि शर्मा गौतम बुद्ध नगर ने अनोखी केशरी वाराणसी को 11/5,10/12,10/12,11/7,11/5 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

सेमी फाइनल – समृद्धि शर्मा गौतम बुद्ध नगर ने सौम्या सिंह वाराणसी को 12/14,10/12,12/10,11/9,
13/11 से तथा अनोखी केसरी वाराणसी ने अंशिका मिश्रा आगरा को 11/8,11/9,11/7 से हराकर फाइनल में पहुंचे अंडर

अंडर 15 बालक वर्ग

फाइनल – केशव खंडेलवाल आगरा ने गर्व सिंघला गौतम बुद्ध नगर को 3/11,5/11,11/9,11/3,11/5 से हराकर खिताब जीते।
सेमी फाइनल – केशव खंडेलवाल आगरा ने मानित भट्ट गौतम बुद्ध नगर को 11/7,11/1,11/7 से तथा गर्व सिंगला गौतम बुद्ध नगर ने युवान गौतम बुद्ध नगर को 11/7,11/5,6/11,11/5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 17 बालिका वर्ग
फाइनल – सुहानी महाजन गाजियाबाद ने अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद को 11/6,11/9,9/11,11/5 से हराकर खिताब अपने नाम किया |

सेमी फाइनल –सुहानी महाजन गाजियाबाद ने यशिका तिवारी गाजियाबाद को 11/3,11/8,11/6 से तथा अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने सुहानी अग्रवाल आगरा को 6/11,11/4,11/13,11/4,11/9 से हराकर फाइनल में पहुंचे |

अंडर 17 बालक वर्ग

फाइनल – आरव राठी गाजियाबाद ने गर्व सिंगला को 11/9,7/11,7/11,11/5,11/6 से हराकर खिताब अपने नाम किया |

सेमी फाइनल –आरव राठी गाजियाबाद ने आर्यन कुमार प्रयागराज को 11/5,7/11,11/13,11/4,11/6 से तथा गर्व सिंगला गौतम बुद्ध नगर ने अर्णव पवार गाजियाबाद को 11/7,11/8,11/3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 19 बालिका वर्ग

फाइनल – अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने अनिका गुप्ता गाजियाबाद को 11/8,11/1,11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया |
सेमीफाइनल –अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने सुहानी महाजन गाजियाबाद को 11/9,2/11,4/11,9/11,11/4 से तथा अनिका गुप्ता गाजियाबाद ने दिशा गाजियाबाद को 11/8,11/7,11/7 से हराकर फाइनल में पहुंचे |

अंडर 19 बालक वर्ग

फाइनल – रौनक सिंह गाजियाबाद ने मौलिक चतुर्वेदी आगरा को 11/6,11/7,12/10 से हराकर खिताब जीता |
सेमी फाइनल –रौनक सिंह गाजियाबाद ने आरव राठी गाजियाबाद को 8/11,12/10,15/13,11/7 से तथा मौलिक चतुर्वेदी आगरा ने आर्यन कुमार प्रयागराज को 11/9,5/11,12/10,11/9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *