State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

2014 में देश ने ऑउटडेटेड सरकार को छोड़ दिया : पीएम मोदी

2014 में देश ने ऑउटडेटेड सरकार को छोड़ दिया : पीएम मोदी

TIL Desk New Delhi/ दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) को पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पुरानी तकनीक और पुरानी सरकार की तुलना करते हुए तत्कालीन UPA सरकार पर हमला किया. प्रधानमंत्री ने NDA सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बताया कि 2014 कोई तारीख नहीं, यह ‘बदलाव’ है. पीएम मोदी ने कहा, “उस समय की सरकार हैंग वाले मोड में थी. हालत यह थी कि रीस्टार्ट करने का भी कोई फायदा नहीं होता था. ना ही बैटरी चार्ज करने से और ना ही बैटरी बदलने से कोई फायदा था. 2014 में देश में ऐसे आउटडेटेड सरकार को छोड़ दिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *